ओपिनियन पोल में दावा: दिल्ली में कायम रह सकता है केजरीवाल का जलवा, मिल सकती हैं इतनी सीटें

0
21

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi election 2020) की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने सोमवार को कर दिया। दिल्ली में आठ फरवरी को वोटिंग होगी और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। दिल्ली चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं, इसको लेकर एबीपी न्यूज ने सीवोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है। 

सर्वे के अनुसार, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का जलवा कायम रह सकता है। ओपिनियन पोल के अनुसार, चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 59 सीटें मिल सकती हैं। इस तरह एक बार फिर से दिल्ली में केजरीवाल सरकार की वापसी हो सकती है। 

ओपिनियन पोल के अनुसार, बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में महज आठ सीटों के मिलने का ही अनुमान है। पिछले चुनाव में बीजेपी को तीन सीटें मिली थीं। वहीं, पोल में कांग्रेस को भी तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इस तरह कांग्रेस को पिछले चुनाव के मुकाबले तीन सीटों का फायदा हो सकता है। पिछली बार कांग्रेस का खाता नहीं खुल सकता था। 

वहीं, आम आदमी पार्टी को 53.30% वोट मिल सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी के खाते में 25.90% वोट आ सकते हैं। वहीं, कांग्रेस को 4.7% वोट मिलने का अनुमान जताया गया है।

दिल्ली में 1.46 करोड़ से अधिक मतदाता

दिल्ली में आठ फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में 1.46 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। सोमवार को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची से यह जानकारी मिली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची में यहां कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं, जिनमें 80,55,686 पुरूष और 66,35,635 लाख महिलाएं तथा 815 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here