‘केजरीवाल समाज के लिए खतरा नहीं…’, सिंघवी ने SC में दी दलील, जमानत पर फैसला थोड़ी देर में

0
33
'Kejriwal-is-not-a-threat-to-the-society...'- Singhvi-argued-in-SC,-delhi-news-tatkal-samachar
'Kejriwal is not a threat to the society...', Singhvi argued in SC, decision on bail will be taken soon.

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइयां की पीठ मामले पर सुनवाई कर रही हैं. केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी उनकी उनकी पैरवी कर रहे हैं जबकि सीबीआई की ओर से एडिशनस सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू मौजूद हैं. दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. केजरीवाल को पहले ईडी ने अरेस्ट किया था, लेकिन उस मामले में जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें जेल से ही गिरफ्तार कर लिया था.जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइयां की पीठ मामले पर सुनवाई कर रही हैं.https://tatkalsamachar.com/chamba-news-anganwadi-workers/ केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी उनकी पैरवी कर रहे हैं जबकि सीबीआई की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू मौजूद हैं.  – जमानत के लिए दो याचिकाएं दायर की गई हैं. केजरीवाल के वकील सिंघवी का कहना है कि हमारी पहली याचिका गिरफ्तारी को चुनौती देने की है जबकि दूसरी याचिका जमानत के लिए है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, सिर्फ बयान हैं. 

केजरीवाल के वकील सिंघवी का कहना है कि आज का मामला सिर्फ सीबीआई केस से जुड़ा हुआ है. केजरीवाल समाज के लिए खतरा नहीं है. वह दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने केजरीवाल की पैरवी करते हुए दो नियमित जमानत के के आदेशों का हवाला दिया, https://youtu.be/To3p_Wdy3s8?si=I9bE993s5P7aitUX जिसमें से एक निचली अदालत और एक सुप्रीम कोर्ट का आदेश का है.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here