अनिल कपूर का जेएनयू हिंसा पर आया रिएक्शन, बोले- रात भर सो नहीं पाया…

0
24

खास बातें

  1. अनिल कपूर का जेएनयू हिंसा पर आया रिएक्शन
  2. ‘मलंग’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिया रिएक्शन
  3. अनिल कपूर ने इंटरव्यू में कही ये बात

नई दिल्ली: 

रविवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में हुए हमले पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के खूब रिएक्शन आ रहे हैं, अनिल कपूर (Anil Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), राजकुमार राव, ट्विंकल खन्ना, अनुराग कश्यप और सोनम कपूर आहूजा जैसी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों ने इस घटना को डरावना, दुखद और निर्दयी बताया है. फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने हमलावरों को कानून के शिकंजे में लाने की मांग भी की है. फिल्म ‘मलंग (Malang)’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी जेएनयू हिंसा पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि वह सदमे में थे और हमले के वीडियो देखने के बाद पिछली रात सो नहीं पाए. अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने कहा, “उसकी (जेएनयू हमले) निंदा की जानी चाहिए. मैंने जो देखा वह दुखद, चौंकानेवाला था. वह परेशान करने वाला था. मैं (घटना के बारे में) सोचते हुए पूरी रात नहीं सो पाया. उसकी निंदा की जानी चाहिए. हिंसा से कुछ नहीं मिलने वाला. जिन्होंने भी यह किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.” बता दें,  रविवार की रात को जेएनयू में कुछ नकाबपोश लोग हाथ में डंडे और रॉड लिए घुसे जिसके बाद हिंसा भड़क उठी थी.  नकाबपोश लोगों ने जेएनयू (JNU Violence) में अध्यापकों और छात्रों पर हमला किया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आयिशी घोष समेत 28 लोग घायल हो गए थे. वहीं फिल्म ‘मलंग (Malang Trailer)’ की बात करें, तो आदित्य राय कपूर, दिशा पटानी (Disha Patani), अनिल कपूर और कुणाल खेमू स्टारर यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है. 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here