टाहलीवाल। जिला ऊना के तहत टाहलीवाल में सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार रात करीब सवा 10 बजे युवक टाहलीवाल स्थित एक निजी कंपनी में ड्यूटी देने के बाद अपने घर देहलां जा रहा था। टाहलीवाल के समीप संतोषगढ़ की तरफ से आ रही कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी नाले में जा गिरी और स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक कार सहित मौका से फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में एक युवक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। गाड़ी भंगला पंजाब की है। पुलिस चौकी टाहलीवाल के कार्यकारी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि टाहलीवाल में कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक अमनजोत उम्र 25 निवासी देहलां की मौत हुई है।