अतिरिक्त उपायुक्त तोरुल रवीश ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने अटल पेंशन योजना को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है ताकि नए ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिड डे मील कार्यकर्ता, मनरेगा कार्यकर्ताओं के रूप में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की अधिकतम संख्या तक योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी सरकारी योजना है जिसके तहत लाभार्थी द्वारा किए गए निवेश उनकी उम्र पर निर्भर करती है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी को कम से कम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 18 से 40 साल के लोग अटल पेंशन योजना में अपना नाॅमिनेशन करा सकते हैं। इसके लिए आवेदक के पास बैंक या डाकघर में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी केवल एक बार ही अटल पेंशन योजना का अकाउंट बना सकते है। इस योजना के तहत लाभार्थी अगर 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन के लिए प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से किसान, कृषि और बागवानी व दुकान श्रमिकों आदि को इस योजना के तहत पात्र व्यक्ति की अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न माध्यमों से अटल पेंशन योजना को अपनाने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है।