बिलासपुर : 54 बैरी क्षेत्र की 5 पचायतां के 10 हजार लोगों को अब बैरी में ही मिलेगी वेहतर सड़क सुविधा – सुभाष ठाकुर

0
8
TATKAL SAMACHAR BILASPUR
10 thousand people of 5 panchayats of Bairi area will now get better road facility in Bairi - Subhash Thakur

बिलासपुर सदर विधान सभा क्षेत्र की 5 पचायतांे के 10 हजार लोगों को अब बैरी में ही सड़क सुविधा से समन्धित कार्यों के लिए मिलेगी सुविधा यह जानकारी आज लोक निर्माण विभाग के अधिक्षण कार्यालय बिलासपुर मे देते हुए सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग अनुभाग  हरनोड़ व पंजगाई को लोगो की सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग के मण्डल कार्यालय -2 से मण्डल कार्यालय -1 में समायोजित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि पंचायत हरनोड़ा, जमथल, धारटटोह, दरोवड़, सोलग जुरासी की लगभग 10 हजार की आवादी को लोक निमार्ण विभाग से सम्बन्धित सड़क तथा अन्य विभिन्न कार्य के लिए नम्होल स्थित एसडीओ लोक निर्माण विभाग जाना पडता था जिससे लोगो के समय तथा धन की हानि होती थी। अब दोनों अनुभागों को एसडीओ लोक निमार्ण विभाग बैरी के अन्तर्गत लाया गया है जिससे अब  लोगों को नम्होल जाने की आवश्यकता नही रहेगी।
उन्होने बताया कि इस समस्या को माननीय मुख्यमत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाया गया था जिसको उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समााधान किया गया । उन्होने बताया कि दोनों अनुभागों के  कुल 09 अधिकारी व  कर्मचारियों का भी डिविजन न॰ 1 में पोस्ट के साथ ही स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि अब दोनो अनुभागों के तहत चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान होगी साथ ही कार्यों के निरिक्षण आदि के लिए भी सुविधा रहेगी। उन्होने कहा कि वर्तमान में इन  दोनों अनुभागों के अन्तर्गत लगभग 10 करोड़ रूपये की लागत के 17 विकास कार्य चल रहे हैं जिन्हें अब और तीव्र गति प्रदान करते हुए निधारित समय अवधि के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होने कहा कि करोना काल में भी लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़को, पुलों, भवनों निर्माण के साथ-साथ सड़को की टायरिग का कार्य भी पूरी गुणवत्ता के के साथ पूर्ण किया जा रहा है।
अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्युडी बिलासपुर आर. के. बर्मा ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि मानसून के समय मंे आने वाली आपदाओं से निपटनंे के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है और विभाग द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी कि मानसून के दौरान जिला की सभी सड़को सहित नैशनल हाइवे पर यातायात सुचारू रूप से बना रहे।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता डीवीजन न॰ राजेन्द्र सिंह जूबलानी, अधिशाषी अभियन्ता डीवीजन न० 2 गुरमीन्द्र सिंह राणा, सहायक अभियन्ता बैरी संजय शर्मा, सहायक अभियन्ता कुठेड़ा सीता राम ठाकुर, सहायक अभियंता डिविजन न॰ 1 दुनी चंद ठाकुर सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here