On December 3, the Pradesh Congress Committee staged a sit-in in Shimla to protest against the denial of permission for the proposed 12 December rally.
राठौर ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस का जन जागरण अभियान बहुत ही सफलता पूर्वक चला हुआ है।इसमें लोगों का उन्हें भारी जन समर्थन मिल रहा है।उन्होंने कहा कि पहले चरण में उन्होंने स्वम् 11 विधानसभा चुनाव क्षेत्रो का दौरा कर दिया है।इस दौरान उन्होंने लगभग 100 किलोमीटर की पद यात्रा भी पूरी की।दूसरे चरण में भी वह शेष बचे 11 चुनाव क्षेत्रों का जल्द दौरा पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी पार्टी पदाधिकारी, विधायक अपने अपने क्षेत्रों में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ जन जागरण अभियान छेड़े हुए है।उन्होंने कहा कि वह केवल उन क्षेत्रों में जा रहें है जहां पिछले कई सालों से कांग्रेस जीत नही रही है।उन्होंने दावा किया कि इस बार कांग्रेस इन चुनाव क्षेत्रो में अपनी जीत का परचम लहरायेगी।कार्यकर्ताओं में उप चुनावों में जीत के बाद जो उत्साह बड़ा है,उसी उत्साह के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अभी से प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है और वह मैदान में डट गए है।राठौर ने कहा कि कांग्रेस का सदस्यता अभियान भी जोर पकड़ रहा है।उन्होंने कहा कि सदस्यता की संख्या नही,वास्तविक व सही सदस्य बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में जिस प्रकार से घोषणाएं करने में जुटे है उन्हें नही लगता कि वह पूरी होंगी।पैसा कहा से आएगा, प्रदेश का खज़ाना खाली पड़ा है।
बजट में कोई प्रावधान नही है।राठौर ने पुलिस कर्मचारियों के बढ़ते आक्रोश पर चिंता प्रकट करते हुए इनकी मांगो पर साहनभूति पूर्वक विचार करने और इन्हें मानने का आग्रह भी सरकार से किया है।उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नही होना चाहिए।
पंजाब नेशनल बैंक के शिमला ज़ोन के जोनल प्रबंधक राजेश कुमार ने हमीरपुर मंडल का…
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…
Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…
। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…