29 वर्षीय सैनिक बिल्जन गुरंग की आज सोलन जिला के सुबाथु में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई

0
122

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कृतज्ञ प्रदेश वासियों की और से शहीद सैनिक को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
मूल रूप से नेपाल के लमजंग के प्यारजंग गनकड़ी के निवासी बिल्जन गुरंग भारतीय सेना की 3/1 जीआर में तैनात थे। वे वर्तमान में सियाचिन ग्लेश्यिर पर 18360 फीट की ऊंचाई पर सेवारत थे तथा सियाचिन ग्लेश्यिर पर ड्यूटी के दौरान बर्फीली खाई में गिरने से शहीद हो गए।
डाॅ. राजीव सैजल शहीद के अंतिम संस्कार में सम्मिलत हुए और प्रदेश सरकार की ओर से शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  
डाॅ. सैजल ने कहा कि शहीद बिल्जन गुरंग ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए भारतीय सेना की उच्च परम्पराओं के अनुरूप शहादत पाई। उन्होंने कहा कि बिल्जन गुरंग एक सच्चे योद्धा थे और उनके देश प्रेम एवं कार्य के प्रति जज़्बे को सदैव याद रखा जाएगा। 
उन्होंने परमपिता परमात्मा से शहीद की आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव, सैन्य अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद बिल्जन गुरंग को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here