आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ हिमाचल का 24 वर्षीय जवान

0
12

[metadata element = “date”] 

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का एक और लाल देश के लिए हुआ कुर्बान. सूबे का 24 साल का जवान पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद (Martyred) शुरुआती जानकारी में पता चला है कि 24 वर्षीय शहीद प्रशांत ठाकुर सिरमौर (Sirmour) के धारटीधार क्षेत्र का रहने वाला था और वह जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला में तैनात था. सेना की तरफ से शहादत की जानकारी परिजनों को दी गई है. खबर मिलने के बाद से ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

सिरमौर के ददाहू के चांदनी के समीप कर कर गवाना गांव में शहीद का जन्म हुआ था. 23 सितंबर 2014 को 18 साल की उम्र में भारतीय सेना में भर्ती हुए शहीद प्रशांत ठाकुर ने महज 24 साल की उम्र में ही शहादत पाई है. वह 29 आरआर में तैनात थे. शहीद प्रशांत ठाकुर के परिवार को सोमवार रात 12:30 बजे के आसपास बेटे के शहीद होने की जानकारी दी गई. बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी हमले में प्रशांत शहीद हो गए हैं.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here