बीते 5 दिनों में लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश करते 13 आतंकियों को सेना ने मार गिरा. 10 आतंकवादी मेंढर सेक्टर में और तीन आतंकवादी नौशेरा सेक्टर में मारे गए हैं. इसके अलावा मंगलवार को मुठभेड़ में दो और आतंकी मारे गए हैं
जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. शुरुआत में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन जब आतंकियों की तरफ से फायरिंग की गई है तो सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में उसे ढेर कर दिया.