हाथरस कांड: CM योगी आदित्यनाथ ने गठित की SIT

0
25

 हाथरस कांड (Hathras Gangrape Case) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने तीन तीन सदस्यीय एसआईटी (SIT) का गठन करते हुए मुक़दमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में चलाए जाने का निर्देश दिया है. सीएम योगी ने गृह सचिव भगवन स्वरुप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की है. इसमें डीआईजी चंद्र प्रकाश और आईपीएस पूनम सदस्य होंगी. मुख्यमंत्री ने एसआईटी को घटना के तह तक जाने और तय समय में अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. बता दें इस मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है.

7 दिन में SIT सौंपेगी रिपोर्ट

गौरतलब है कि  हाथरस कांड  में योगी सरकार की चौतरफा किरकिरी हो रही है. तमाम विपक्षी दल सरकार के ऊपर हमलावर हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ने एसआईटी गठित कर मामले की विस्तृत रिपोर्ट सात दिन में तलब की है. इतना ही नहीं मुक़दमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here