औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत नंगल के गांव में स्थित सिद्धिविनायक सरिया फैक्ट्री में धमाका होने का मामला सामने आया है। घटना सुबह की बताई जा रही है। जब मजदूर भट्ठी पर काम कर रहे थे तो अचानक धमाका हो गया जिससे भट्ठी पर काम कर रहे पांच मजदूर बुरी तरह से झुलस गए।एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए नालागढ़ के एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पीजीआई चंडीगढ़ में अभी चार मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कंपनी प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। मजदूरों को सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे जिसके चलते यह हादसा हुआ है।