प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करने के लिए पांच मिनट खड़े रहने की बात, अफवाह फैलाने वालों को दिया यह जवाब… खुद पीएम का आया रिएक्शन

0
11

नई दिल्ली: 

पीएम मोदी ने खुद को सम्मानित करने के लिए पांच मिनट खड़े रहने की बात का जवाब दिया है. पीएम ने ट्वीट कर ऐसी मुहिम चलाने वालों को सलाह भी दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए. पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है.’ प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी मुहिम चलाने वालों को सलाह देते हुए ट्वीट किया,’ हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोनावायरस का संकट है. मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता.अफवाह फैलाने वालों को दिया यह जवाब…’ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश की कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह संभव नहीं होगा कि लॉकाडाउन 14 अप्रैल को खत्‍म किया जाए. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये देश के विपक्षी नेताओं के साथ मीटिंग की. इसमें देश में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर इस महामारी से बचाव के उपायों और लॉकडाउन के मुद्दे पर चर्चा हुई.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here