कर्मचारी तनाव मुक्त रहें और तनाव मुक्त होकर कार्यालय के सभी कामकाज निपटा सके इसी के मद्देनजर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में डीसी कार्यलयों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे भारी संख्या में कर्मचारी हिस्सा ले रहे है।
हिमाचल प्रदेश के सभी उपायुक्त कार्यालयों में कामकाज करने वाले कर्मचारियों के लिए नाहन में एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । 9वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी सिरमौर ललित जैन ने किया। प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से करीब 300 महिला व पुरुष कर्मचारी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी, बालीबाल, फूटबाल, टेबल टेनिस में अपना दमखम दिखायेंगे।
प्रतियोगिता का उदेश्ये है कि कैसे कर्मचारी तनाव मुक्त होकर कामकाज कर सके। अधिकारियों का मानना है कि इससे कर्मचारियों को जहां स्वस्थ रहने में मदद मिलती है वही उनमें नई उर्जा का संचार होता है।