चंबा। बर्फ में कैद कबायली क्षेत्र पांगी के लिए आज का दिन काफी राहत भरा रहा। आज जिला मुख्यालय चंबा से हेलिकॉप्टर ने पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ के लिए सीजन की पहली उड़ान भरी। इस इस उड़ान के जरिए कुल 36 लोग घाटी के आर-पार हुए। इसमें 4 बच्चे भी शामिल रहे। बर्फबारी के कारण पांगी घाटी के तमाम मार्ग बंद होने के चलते लोगों की आवाजाही हेलिकॉप्टर सेवा पर निर्भर होकर रह गई है। घाटी के लोग पिछले 15 दिनों से पांगी के लिए जिला मुख्यालय से उड़ान की मांग कर रहे थे। हेलिकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि चंबा से किलाड़ के लिए उड़ान हुई है। इस उड़ान में 4 बच्चों सहित कुल 36 लोग घाटी के आर-पार हुए हैं।