अमेरिकी ठिकानों पर फिर हो सकते हैं हमले, पेंटागन ने किया सावधान

0
20

वाशिंगटन
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने चेतावनी दी है कि ईरान समर्थित कातेब हिÓबुल्लाह संगठन आने वाले दिनों में कुछ और अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर सकता है। इसी संगठन पर मंगलवार को बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमले का आरोप है।रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि कई महीनों से संगठन का आक्रामक रुख नजर आ रहा है। ऐसे में आगामी दिनों में अमेरिकी ठिकानों पर हमले कर सकता है। एस्पर ने कहा कि हम आत्मरक्षा के लिए अभ्यास कर रहे हैं। हम उन सभी समूहों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं जो हमारे साथ गलत व्यवहार करेंगे। रक्षा मंत्री एस्पर ने कहा कि हमें जो संकेत मिले हैं उनके अनुसार ईरान समर्थित संगठन अमेरिकी ठिकानों पर नए हमलों की तैयारी कर रहे हैं। हमले के अनुसार ही अमेरिका उसका जवाब देगा। अगर हमें खतरे के पूर्वाभास हो गया तो हम पहले हमला कर अमेरिका को होने वाले नुकसान को बचा भी सकते हैं। अमेरिकी ने शुक्रवार को बगदाद एयरपोर्ट पर एक एयरस्ट्राइक की जिसमें ईरान समर्थित कुर्द बल के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here