पाकिस्तान धीरे-धीरे दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है। अब अमेरिका ने अपने विमानों पर पाकिस्तान के वायुक्षेत्र में आतंकी हमले होने का खरता जाहिर किया है। अमेरिका ने अपने विमानों को पाकिस्तान का वायुक्षेत्र इस्तेमान ना करने के लिए भी कहा है। अमेरिका ने अपने विमानों को आगाह किया है कि वह पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से बचें। पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में चरमपंथी और आतंकवादी समूहों द्वारा अमेरिकी एयरलाइंस (वाणिज्यिक और अमेरिकी राज्य वाहक) पर हमले हो सकते हैं।
United States warns its air carriers to avoid Pakistan airspace, it may be a risk & possible threat of attacks on US airlines (commercial&US state carrier) by Pakistan extremist & militant groups.