हिमाचल: पांवटा में बनाई इको फ्रैंडली सैनिटाइजेशन टनल, आईजीएमसी को मिलेगी एक

0
18

https://www.tatkalsamachar.com/?p=2589

हिमाचल के सिरमौर जिले के तिरुपति ग्रुप पांवटा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश की पहली इको फ्रेंडली सैनिटाइजेशन टनल तैयार की है। यह पीजीआई चंडीगढ़ को प्रदान की जा रही है। दूसरी टनल आईजीएमसी शिमला के लिए तैयार कर भेजी जाएगी। इससे किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होगा। शुक्रवार को पांवटा के सूरजपुर इकाई में पहली सैनिटाइजेशन टनल का डेमो दिया गया।

पांवटा के विधायक पांवटा सुखराम चौधरी ने ट्रायल में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि तिरुपति ग्रुप ने कोरोना से लड़ाई में जिलाधीश राहत कोष में करीब 31 लाख राशि के बाद अब इको फ्रेंडली सैनिटाइज मशीनें भी प्रदान कर रहा है। औद्योगिक इकाइयां कोरोना से संकट की घड़ी में सीएसआर से बेहतरीन योगदान हर क्षेत्र में दे रही है। त्रिरुपति ग्रुप के निदेशक अशोक गोयल, अरुण गोयल व दीपक गोयल ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी होगी। 

पांवटा में हर वाहन को मुफ्त में करेंगे सैनिटाइज
पांवटा क्षेत्र के उद्यमी अशोक गोयल ने कहा कि मिल कर पूरा देश कोरोना से पांवटा क्षेत्र के सभी वाहनों को मुफ्त में सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र एक केंद्र शुरू किया जाएगा। शीघ्र ही सैनिटाइज मशीनें भी लगाई जाएंगी।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here