स्मृति ईरानी का हमला, भारत के टुकड़े करने का सपना देखने वालों के साथ गईं दीपिका

0
19

जेएनयू में प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पहुंचने पर भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं जानना चाहती हूं कि आखिर वह राजनीतिक रूप से किससे जुड़ी हुई है। अभिनेत्री पर हमला बोलते हुए स्मृति ने कहा कि जिसने भी यह खबर पढ़ी होगी, वह यह जानना चाहता होगा कि दीपिका प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गईं। 

स्मृति ने आगे कहा कि यह हमारे लिए हैरानी की बात नहीं है कि वह उन लोगों के साथ खड़ी हुईं, जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं। वह उन लोगों के साथ खड़ी हुई, जिन्होंने लाठियों से लड़कियों की पिटाई की। कार्यक्रम में स्मृति ईरानी की ओर से एक सवाल के जवाब में की गई टिप्पणी का वीडियो भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने भी ट्वीट किया है। 

कांग्रेस का सर्मथन करती हैं दीपिका
केंद्रीय मंत्री ने दीपिका पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने कहा कि दीपिका ने 2011 में कहा था कि वह कांग्रेस पार्टी को समर्थन करती हैं। जिन लोगों को उनके जेएनयू जाने से हैरानी है, वह इस बात को नहीं जानते हैं। 

मामले की जांच चल रही है, कुछ कहना ठीक नहीं: स्मृति ईरानी
जेएनयू में छात्रों पर नकाबपोस हमलावरों के द्वारा किए गए हमले को लेकर जब स्मृति ईरानी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की अभी जांच चल रही है। मंत्री ने कहा कि मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि इस मामले की अभी जांच चल रही है। मैं संवैधानिक पद पर हूं और पुलिस की ओर से जांच के पहलू कोर्ट के समक्ष रखे जाने तक कुछ कहना ठीक नहीं होगा। 

बता दें कि पांच जनवरी को जेएनयू में कुछ नकाबपोस हमलावरों ने छात्रों पर लाठी और डंडों से हमला किया था। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया था। ऐसे ही एक प्रदर्शन में समर्थन दिखाने के लिए दीपिका पादुकोण भी जेएनयू पहुंची थीं। उनके जेएनयू जाने के बाद से ही जहां एक नई फिल्म ‘छपाक’ का विरोध कर रहा है तो वहां एक अन्य वर्ग उनके छात्रों के साथ खड़े होने की सराहना भी कर रहा है। 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here