सूर्यग्रहण देखते पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीर, कहा- मैं भी उत्साहित था

0
19

आज देशभर में साल के आखिरी सूर्यग्रहण के नजारे देखने को मिले। साल का आखिरी सूर्यग्रहण सुबह आठ बजे से शुरू हुआ था और 11 बजे खत्म हो गया। दक्षिण भारत के राज्यों में जहां कुंडलाकार सूर्यग्रहण दिखाई दिया। वहीं बाकी राज्यों में लोगों ने आंशिक सूर्यग्रहण के अद्भुत नजारे देखे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्यग्रहण देखने के अपने उत्साह को साझा किया। हालांकि वह सूरज को घने बादलों की वजह से नहीं देख पाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत से भारतीयों की तरह मैं भी सूर्यग्रहण को लेकर काफी उत्साहित था। मैं घने बादलों के कारण सूर्य को नहीं देख पाया लेकिन मैंने कोझीकोड और अन्य हिस्सों में ग्रहण की झलक लाइव स्ट्रीम पर देखी। विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस विषय पर अपने ज्ञान को समृद्ध किया।’

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here