नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भले ही देश के कई हिस्से में विरोध किया जा रहा हो लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इसे लागू करने से किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी। इसके लेकर देश भर में पक्ष और विरोध में प्रदर्शन हुआ।
सरकार का अगला कदम रोहिंग्या पर होगा
इस बीच, केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने जम्मू में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को जम्मू कश्मीर समेत देशभर में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका बाद सरकार का जो कदम होगा वह रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर होगा।
जितेन्द्र सिंह ने कहा- “रोहिंग्या मुसलमानों को जाना ही होगा और इसको लेकर काम किया जा रहा है। इससे उनको कोई फायदा नहीं मिलनेवाला है।”
सीएए पर एक इंच भी नहीं हटेगी सरकार- अमित शाह
उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर पुनर्विचार की किसी संभावना को पूरी तरह खारिज कर दिया। शुक्रवार को उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार इस मामले में एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। यह किसी की नागरिकता लेने नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है।
सीएए के समर्थन में पार्टी के जनजागरण अभियान की शुरुआत करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पार्टी इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए देशभर में सभाएं व रैलियां करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर दुष्प्रचार करने तथा धर्म के नाम पर देश को बांटने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि दूसरे देशों से आए पीड़ित, सताए शरणार्थियों को नागरिकता देना उनके मानवाधिकार की रक्षा है और मोदी सरकार इसमें पीछे नहीं हटेगी।
सभा में सीएए के समर्थन में लहराए जा रहे बोर्ड का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, मैं देख रहा हूं कि आप बोर्ड ऊपर करके बता रहे हैं कि इससे आपको नागरिकता मिलने वाली है। आप डरिए मत, ये सारी की सारी पार्टियां एक हो जाएं, भारतीय जनता पार्टी सीएए पर एक इंच भी पीछे नहीं लौटने वाली। आपकी नागरिकता को कोई नहीं रोक सकता।