शिमला पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, कुछ देर में करेंगे संबोधित

0
19

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिमला पहुंच गए हैं। अनाडेल मैदान में अमित शाह का हेलीकॉप्टर उतरा। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के टका बैंच पर मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शाह ने सरकार की उपलब्धियों पर बनाई एक पुस्तिका का विमोचन किया। अमित शाह जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता को देंगे और एनआरसी पर भी गरजेंगे।देश-दुनिया की नजर रिज मैदान से होने वाले अमित शाह के भाषण पर है। राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर प्रदेश सरकार के दो साल का जश्न मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह के समापन के बाद शाह पीटरहॉफ के लिए रवाना होंगे।

यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट -2019 के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का आयोजन होगा। इसमें 200 से अधिक निवेशक भाग लेंगे। इनकी ओर से 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को जमीन पर उतारने की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद अमित शाह की निवेशकों के साथ अलग से बैठक भी होगी।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here