शिमला. फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट (Student Death) का शव संदिग्ध हालात में मिला है. युवक का शव नाले में पड़ा हुआ था. मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) का है. युवक संजौली कॉलेज (Sanjauli College) में पढ़ता था.
जानकारी के अनुसार, शिमला के संजौली कालेज के छात्र का शव बुधवार दोपहर को लक्कड़ बाजार के पास नाले में मिला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से युवक का शव बरामद किया. युवक की पहचान विशाल पुत्र देविंद्र सिंह, तहसील किन्नौर निवासी के रूप में हुई है. वह सरकारी कॉलेज संजौली में प्रथम सेमेस्टर का छात्र था.
रिज से लौटते वक्त लापता
बुधवार शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया, युवक के मौत का कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि न्यू ईयर पर मंगलवार रात को रिज से लौटते वक्त युवक लापता हो गया था. उसके साथ उसका दोस्त भी था.
मौत के कारणों का खुलासा नहीं
पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की मौत के असली वजह का पता चलेगा. बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पुलिस को सूचना मिली है कि एक शख्स लक्कड़ बाजार नाले में गिरा पड़ा है. संजौली चौकी से टीम घटनास्थल पर पहुंची. युवक के दोस्त ने उसकी पहचान की. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चलेगा. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.