शनिदेव को शांत करना है तो करें लाल चंदन के उपाय, साढ़ेसाती से भी मिलेगी राहत

0
59

शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है। वे अपने भक्तों को न्याय के अनुसार ही फल देते हैं। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि बुरे स्थान पर होता है तो उसके जीवन में एक के बाद एक समस्याएं लगी रहती है। ऐसा कहा जाता है कि शनिदेव की कृपा जिस व्यक्ति पर बनी रहती है, वह रंक से राजा बन जाता है। इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि वह शनिदेव को प्रसन्न रखें और उसकी कुंडली में शनि ग्रह शांत रहे। आप भी चाहते हैं कि शनि ग्रह का बुरा प्रभाव आप पर ना पड़े और शनिदेव आपसे प्रसन्न रहे तो इसके लिए आप ये उपाय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:आज का दिन करें ये उपाय, आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ-साथ होंगे कई लाभ
कई देवी-देवताओं की पूजा में चंदन बहुत जरूरी होता है। इसी तरह भगवान शनिदेव को प्रसन्न करने और शनि ग्रह से जुड़े बुरे प्रभावों को दूर करने के लिए भी लाल चंदन महत्वपूर्ण होता है।
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन लाल चंदन शनिदेव को लगाएं। इससे व्यक्ति की कुंडली में चल रही शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है।
अगर व्यापार या किसी परीक्षा में आपको सफलता हासिल नहीं हो रही है तो आप लाल चंदन का तिलक करें। ऐसा करने से व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है और उसे हर कार्य में सफलता हासिल होती है।
व्यापार और नौकरी में सफलता हासिल करने के लिए मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्ते में लाल चंदन से राम लिखें। फिर इन पत्तों की माला बनाकर हनुमानजी को पहनाएं। ऐसा करने से बिजनेस में तरक्की होने लगती है।
घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए आप लाल चंदन के पाउडर में अश्वगंधा और गोखरूचूर्ण, कपूर में मिला दें और इससे घर पर 40 दिनों तक हवन करें। ऐसा करने से घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here