ब्रिटेन की 45 कमरों वाली सबसे महंगी हवेली, 1850 करोड़ रुपए में बिकेगी

0
18
  • यह हवेली लंदन के केसिंगटन गार्डेन के दक्षिण में स्थित है, इसे चीनी प्रॉपर्टी टायकून चेउंग चुंग किउ खरीदेंगे
  • इसका इंटीरियर फ्रांस के मशहूर डिजाइनर अलबर्ट पिंटो ने बनाया था

लंदन. चीनी प्रॉपर्टी टायकून चेउंग चुंग किउ लंदन में 45 कमरों की हवेली को 1850 करोड़ रुपए (20 करोड़ पाउंड से ज्यादा) में खरीदने पर सहमत हो गए हैं। डील पूरी होने के बाद यह ब्रिटेन में अब तक का सबसे महंगा घर होगा।

यह सात मंजिला हवेली 1830 में बनी थी। इसमें 45 कमरों के साथ 20 बेडरुम, एक स्विमिंग पूल, प्राइवेट हेल्थ स्पा, जिम, लिफ्ट और कई कारों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग है। यह घर लंदन के केसिंगटन गार्डेन के दक्षिण स्थित है। इसकी 68 खिड़कियों से पार्क दिखता है। इसका इंटीरियर फ्रांस के मशहूर डिजाइनर अलबर्ट पिंटो ने बनाया था। इसके पूर्व मालिक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सुल्तान अब्दुल अजीज की 2011 में मौत हो गई। लेबनान के दो बार प्रधानमंत्री रहे रफीक हरीरी भी इस घर के मालिक रह चुके हैं।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here