उपमंडल ठियोग के महोग सड़क पर बीती रात करीब साढ़े 8 बजे परिवहन की एक बस हादसे का शिकार ही गयी ,हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, बता दें कि महोग से पटिनल की ओर जाने वाली बस संख्या एचपी 03 बी 6126 हादसे में शिकार ही गयी,बस हादसे में चालक विनोद ठाकुर उम्र 32 साल पुत्र ज्ञान ठाकुर गांव माहोग की मौके पर ही मौत हो गयी, बीती रात करीब साढ़े आठ बजे हादसा पेश आया ,इस दौरान बस में अकेला चालक ही सवार था ,हादसे की सूचना पुलिस को 9 बजे के करीब मिली ,बस से शव को निकालने में लिए स्थानीय लोगो व पुलिस के जवानो ने कड़ी मशक्कत की,जिसके बाद करीब साढ़े दस बजे शव को सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया ,थाना के प्रभारी कुलबीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया वीरवार को सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा