इन्नर व्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अपेक्षा गर्ग जी ने इन्नर व्हील शिमला मिड टाउन के समाज सेवी कार्यों की भरपूर सराहना

    0
    9


    इन्नर व्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अपेक्षा गर्ग जी ने इन्नर व्हील शिमला मिड टाउन के समाज सेवी कार्यों की भरपूर सराहना की और आने वाले समय मे भी ऐसे कार्य करने के लिए गाइड किया। सोमवार को लैंडमार्क होटल में क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन जी की ऑफिशियल संगोष्ठी थी । इस अवसर पर चेयरमैन ने क्लब ऑफिसरों की समस्त फाइल देखी और क्लब के सभी कार्यों को भली भांति देखा और समझा । इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट उप प्रधान सीमा कपूर, क्लब प्रधान नमिता सहित 30 सदस्य उपस्थित थे। सभी अतिथियों को पौधे दे कर सम्मानित किया गया। डिस्ट्रिक्ट अध्यक्षा, उप अध्यक्षा जी को उपहार दिए गए। इस अवसर पर क्लब न्यूजलेटर ,क्लब रोस्टर का अनावरण भी किया गया, दो कॉलेज की लड़कियों की पूरे साल की फीस दो,बुजुर्ग किशन जी को रजाई दो । सभा का आरंभ दीप प्रज्वलित करके इनरव्हील प्रार्थना से किया गया । ये जानकारी क्लब एडिटर नीरू जैन ने दी।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here