https://www.tatkalsamachar.com/?p=2621
गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर कस्बे में रहने वाली एक आठ साल की बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले 14 वर्षीय किशोर ने सोमवार देर रात कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाली बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले 14 वर्षीय किशोर ने सोमवार रात टॉफी दिलाने के बहाने, उसे घर से दूर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने घटना के संबंध में थाना दनकौर में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी किशोर को पकड़कर बाल संरक्षण गृह भेज दिया है। उन्होंने बताया कि बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है।