जेपी नड्डा के गृह जिले बिलासपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, इलाज की सुविधा नहीं, चुनावों को देखकर कर रहे आधे अधूरे एम्स का उद्घाटन : सुरजीत ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी

    0
    9

    शिमला: आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने एक बयान जारी कर  कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिले बिलासपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। बिलासपुर के लोगों को मरीजों को कंघे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। अस्पतालों में न अल्ट्रासाउंड की सुविधा है और न ही टेस्ट की सुविधा मरीजों को मिलती है। डॉक्टरों के पद भरे नहीं गए हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के गृह जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में नाकाम है तो प्रदेश में अन्य जिलों का हाल क्या होगा, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। अब चुनावों को देखकर जयराम सरकार अधूरे एम्स का उद्घाटन करा रही है। एम्स में अभी मरीजों के इलाज के लिए उपकरण लगे नहीं है, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती हुई नहीं है और भाजपा सरकार उद्घाटन करा रही है। एम्स का उद्घाटन भाजपा सरकार का चुनावी स्टंट हैं। लेकिन प्रदेश की जनता हर जिले से लेकर गांव तक स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली देख रही है। भाजपा का जनता को गुमराह करने वाला चुनावी स्टंट काम आने वाला नहीं हैं।

    सुरजीत ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सबसे अस्पताल आईजीएमसी के साथ-साथ जिलों के अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल है। एक बेड पर दो-दो मरीजों को लिटाया जाता है। अल्ट्रासाउंड के लिए दो दो महीने बाद की डेट मिलती है। चंबा के मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी हुई है। सिविल अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में डॉक्टरों के साथ पैरा मेडिकल के हजारों पद खाली है। प्रदेश की जयराम सरकार न तो डॉक्टरों की भर्ती कर सकी है और न ही अस्पतालों में बेहतर मेडिकल उपकरण लगाए गए हैं। जिससे पूरे प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। जयराम सरकार को पांच साल जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की याद नहीं आई है। अब चुनावी के समय आधे अधूरे एम्स का उद्घाटन करा रहे हैं जिसमें मरीजों के इलाज के लिए न तो डॉक्टर हैं और न ही मशीनें लगी हैं। प्रदेश की जनता अब गुमराह होने वाली नहीं है। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जनता को बेहतर और फ्री स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की गारंटी दी है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली मॉडल पर बेहतर अस्पताल बनेंगे और मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे, जिसमें प्रदेश के सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here