सर्दियों के मौसम में इस कंपकंपाने वाली सर्दी में दिहाड़ी मज़दूरी करने वाले सड़कों किनारे रातें गुज़ारने को मजबूर लोग सर्दी के मौसम में ठिठुरे न और ठंड से बच सकें इसके लिए शिमला के राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों ने पहल करते हुए कौशल विकास निगम के सहयोग से मज़दूरों को वस्त्र वितरण करने की योजना बनाई है और ये वस्त्र RKMV में एकत्र किए गए हैं जिनका चरणबद्ध जगह जगह पर मज़दूरों को वितरण किया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षण प्रबंधक कौशल विकास निगम अमित शर्मा ने बताया कि सर्दियों के मौसम में मज़दूर लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और इसे देखते हुए वस्त्र वितरण किए जाएंगे ताकि मजदूर ठंड से ठिठुरे न। वही महाविद्यालय की प्रधानाचार्य रुचि रमेश ने बताया कि जो वस्त्र एकत्र किए गए हैं उन्हें सुनिश्चित जगह पर मजदूरों को दिया जाएगा।