केजरीवाल का शाह पर पलटवार, ‘गृह मंत्री ने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा’

0
18

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि अमित शाह ने पूरे भाषण में मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा। 

दिल्ली में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोई एक बार झांसा दे सकता है बार-बार नहीं। एक बार केजरीवाल ने जनता को झांसा दिया, उसके बाद नगर निगम के चुनाव में आप पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया। 

Arvind Kejriwal@ArvindKejriwal

मैंने गृह मंत्री, श्री अमित शाह जी का पूरा भाषण सुना। मुझे लगा वो हमारे कामों की कमियाँ बताएँगे और दिल्ली के विकास की बात करेंगे। लेकिन उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा। दिल्ली के लिए उनके पास सुझाव हैं तो बताएँ, हम अच्छे सुझावों को अगले 5 साल में लागू करेंगे41.3 हज़ार3:19 pm – 5 जन॰ 2020Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता13.2 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

Arvind Kejriwal@ArvindKejriwal

आज दिल्ली के लोगों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया है

आपकी सरकार ने आज 150 नए मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया। अब पूरी दिल्ली में कुल 450 क्लिनिक चल रहे हैं

आप सब बीमार मत पड़ जाना, लेकिन पड़ गए तो पड़ोस के मोहल्ला क्लिनिक से फ्री और अच्छा इलाज करवा लेना।#150NewMohallaClinics

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने गृह मंत्री, अमित शाहजी का पूरा भाषण सुना। मुझे लगा वो हमारे कामों की कमियां बताएंगे और दिल्ली के विकास की बात करेंगे। लेकिन उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा। दिल्ली के लिए उनके पास सुझाव हैं तो बताएं, हम अच्छे सुझावों को अगले 5 साल में लागू करेंगे।’

केजरीवाल ने आगे लिखा, ‘आज दिल्ली के लोगों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आज 150 नए मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया। अब पूरी दिल्ली में कुल 450 क्लीनिक चल रहे हैं। आप सब बीमार मत पड़ जाना, लेकिन पड़ गए तो पड़ोस के मोहल्ला क्लिनिक से फ्री और अच्छा इलाज करवा लेना।’

शाह ने साधा था केजरीवाल पर निशाना

शाह ने कहा कि दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगने थे, लेकिन नहीं लगे। अनुबंधित शिक्षकों-कर्मचारियों को पक्का करना था, वो नहीं किया। और हम जो देना चाहते थे उसमें भी केजरीवाल रुकावट बने हैं। दिल्ली की जनता अब इन्हें जान चुकी है। हमने कहा था कि दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करेंगे। नरेन्द्र मोदी जी ने अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने की शुरुआत कर दी है। 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here