कांस्टेबल ने समंदर में कूद कर बचाई महिला की जान, कुछ दिन पहले ली थी ट्रेनिंग

0
28
Drowning woman in a swimming pool. Concept photo . copyspace

नई दिल्ली : कांस्टेबल भरत काना ने बहादुरी दिखाते हुए एक डूबती बुजुर्ग महिला की जान बचाई। महिला की उम्र 65 साल बताई जा रही है। बुजुर्ग महिला बांदर चौक दीव में समुद्र की लहरों में डूब रही थी। महिला को डूबते देख वहां मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुन सीटी. भरत काना आए तो देखा कि महिला समुद्र में कूद रही है। इसके बाद काना ने बुजुर्ग को बचाने के लिए समुद्र में कूद पड़े। उन्होंने बुजुर्ग महिला को कंधे पर उठाकर ऊपर तक ले आए और इस तरह बुजुर्ग महिला की जान बच गई। वहीं, भरत काना के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में जीवन रक्षक स्किल्स की ट्रेनिंग ली

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here