शिमला : कांग्रेस ने देश में आज से बाहर जोड़ो यात्रा शुरू कर दी है जो 12 राज्यों में 3500 किलोमीटर चलेगी. इसका शुभारम्भ कन्याकुमारी से राहुल गाँधी ने किया. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस जनता के बीच मोदी सरकार की देश विरोधी नीतियों को रखेगी.
शिमला में कांग्रेस मिडिया विभाग के अध्यक्ष नरेश चौहान ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि देश में आज राजनीतिक केंद्रीयकरण हो रहा है. मोदी की सरकार विपक्षी दलों को परेशान कर रही है. देश का लोकतंत्र किस दिशा में जा रहा है यह जनता को बताना है. सत्ता प्राप्ति के लिए समाज का ध्रुवीकरण हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है जो गंभीर समस्याया है. अमीर ओर अमीर गरीब को दो वक़्त के लाले हैं. पीएम अपने मित्रो के लिए देश के पैसे से देश की सम्पति बेच रहें हैं. यह यात्रा 155 दिनों तक इस यात्रा के दौरान देश विरोधी नीतियों को उजागर करेगी. भाजपा को कांग्रेस की इस यात्रा से तकलीफ हो रही है. उन्हें यह समझ लेना चाहिए की वह सदा के लिए नहीं है.