झंडूता की ग्राम पंचायत नघियार और झबोला में कलाकारों ने किया लोगों को जागरूक

0
6

बिलासपुर 8 फरवरी – सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सूचिबद्ध नाट्य दल जन चेतना कला मंच झंडूता के कलाकारों ने विकास खंड झंडूता की ग्राम पंचायत नघियार और झबोला में प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर फोक मीडिया कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मनोरंजन करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए गृह निर्माण योजना, विकलांग विवाह योजना, अनुवर्ती कार्यक्रम, परिवार सहायता योजना, बेटी है अनमोल योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, कौशल विकास भत्ता योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और योजनाओं का लाभ उठाने का भी आहवान किया।
फोक मीडिया कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को गृह  निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये की राशि उपदान के रूप में प्रदान की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत वही व्यक्ति पात्र है जिनकी सभी संसाधनों से वार्षिक आय 35 हजार रुपए या इससे कम हो। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के निर्धन परिवारों की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु अनुवर्ती कार्यक्रम योजना चलाई जा रही है। इसके अलावा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों बारे भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जन चेतना कला मंच के अध्यक्ष मछेन्द्र भारती, गुरुदयाल सिंह, मोनू, सुनील कुमार, रमा शर्मा, सन्तोष, भारतभूषण, पूजा चन्दे, पूजा, अरविंद ने लोगों को सरकार की योजनाओं का गीत संगीत व नुकड़ नाटक के माध्यम से मनोरंजन किया।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य मृदुला चन्देल ,ग्राम पंचायत प्रधान बबीता, मीरा देवी, बार्ड सदस्य सहित स्थानीय लोगों उपस्थित थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here