भारत #India की आजादी के 75 वर्ष में देश भर के विशिष्ट स्थानों पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस World Yoga Day के अवसर पर कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत होने वाले 75 कार्यक्रमों में से ज्वालाजी Jwalaji में होने वाले कार्यक्रम के लिए रमेश धमाला जी जो स्थानीय विधायक है https://www.tatkalsamachar.com/wp-content/uploads/2022/06/jawala-ji.jpg वह मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 4000 से 5000 लोगों के भाग लेने हेतु राज्य प्रभारी ज्वाला जी के पास में प्रबंधन कार्य की समीक्षा कर रहे हैं #World Yoga Day