साप्ताहिक राशिफल (25 से 31 अक्तूबर): इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, किसको मिलेगा भाग्य का साथ.

0
24
Weekly-Horoscope-tatkalsamachar.com
Weekly Horoscope (October 25 to 31): What do your stars say this week, who will get luck
मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में ही कुछेक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको अपनी वाणी और व्यवहार में बहुत नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी। कॅरिअर-कारोबार में कुछेक मुश्किलों के आने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा। अनचाही जगह पर तबादला या कामकाज का बोझ बढ़ जाने से मन दु:खी रहेगा। व्यापार में फंसे हुए धन को निकालने के लिए आपको काफी संघर्ष करना पड़ेगा। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों सोच-समझकर हाथ लगाएं। यदि संभव हो तो विवादों का निबटारा कोर्ट-कचहरी के बाहर कर लें। भौतिक जरूरतों पर जेब से ज्यादा धन खर्च हो सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। किसी प्रिय के घर में आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस सप्ताह प्रेम संबंधों में कुछेक गलतफहमियां पैदा हो सकती है, जिसे विवाद की बजाय संवाद से सुलझाने का प्रयास करेंगे तो बात बन जाएगी। कठिन समय में जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा।

उपाय: हनुमत उपासना करें। मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें!

वृष राशि (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो)

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह के पूर्वार्ध में इष्ट मित्रों के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी। अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा का भी योग बनेगा। यात्रा सुखद एवं लाभदायक होगी। नौकरीपेशा लोगों की अपने अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी और वे उनका पूरा लाभ उठाने में कामयाब होंगे लेकिन उत्तरार्ध में कार्यक्षेत्र में आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत रहेगी क्योंकि इस दौरान आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं और आपको नुकसान पहुचाने की कोशिश कर सकते हैं। किसी महिला से वाद-विवाद करने से बचें। कॅरिअर-कारोबार को लेकर व्यस्तता रहेगी, लेकिन इन सबके बीच अपने सेहत संबंधी दिक्कतों की भूलकर भी अनदेखी न करें। प्रेम अथवा वैवाहिक संबंधों के प्रति ईमानदार रहें, अन्यथा यह आपके पार्टनर के साथ बहुत बड़े विवाद की वजह बन सकता है। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है।

उपाय– धन की देवी मां लक्ष्मी की उपासना करें। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को नारियल चढ़ाएं।

मिथुन राशि (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा) 

मिथुन राशि के जातकों को समझना होगा कि तंदुरुस्ती हजार नियामत है, इसलिए आप अपनी कामकाज की व्यस्तता के बीच शरीर के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। सेहत संबंधी समस्याओं की भूलकर भी अनदेखी न करें। बेरोजगार लोगों रोजी-रोजगार की चिंता सताएगी, जिसके लिए अभी इन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा। बड़े कारोबारियों के मुकाबले छोटे कारोबारियों को कुछ रुकावटों के बावजूद लाभ होगा। पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों को धन संबंधी मामलों में फूंक-फूंक कर कदम उठाना चाहिए। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के अंत में किसी बड़े फैसले को लेते समय भाई-बहनों या फिर कहें परिजनों का पूरा साथ मिलेगा। सप्ताह के अंत में आपको अपने लव पार्टनर से कोई बड़ा सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।

उपाय : पीपल के पेड़ पर शनिवार के दिन आटे का चौमुखा दिया बनाकर सरसों का तेल डालकर जलाएं और सुंदरकांड का पाठ करें।

कर्क राशि  (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह दिल के साथ दिमाग का समन्वय करके ही कोई फैसला लेना चाहिए। विशेष तौर पर धन के लेन-देन करते समय विवेक का पूरा इस्तेमाल करें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में किसी के पचड़े में फंसने की बजाय अपने काम से काम रखने की जरूरत रहेगी, अन्यथा आपको मन और धन दोनों से ही परेशान होना पड़ सकता है। इस दौरान मन किसी अनजान भय को लेकर डरा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों का समय मध्यम है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कठिन परिश्रम करने पर ही सफलता के योग बनेंगे। इधर-उधर की बातों में उलझने की बजाय यदि आप अपने लक्ष्य पर फोकस करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और कठिन समय में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। माता की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।

उपाय– भगवान शिव की प्रतिदिन उपासना करें और शिवलिंग पर दूध और बेलपत्र चढ़ाएं।

सिंह राशि  (म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे)

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह चुनौतियों भरा रह सकता है। सप्ताह के प्रारंभ में ही किसी प्रियजन की सेहत को लेकन मन चिंतित रहेगा। इस संबंध में अधिक भागदौड़ करने के कारण मन और शरीर दोनों की ही थकान महसूस करेंगे। हालांकि इन सबके बीच अपनी सेहत का ख्याल रखना न भूलें। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिलने से कामकाज का बोझ बढ़ सकता है।  हालांकि अपने सहयोगियों की मदद से आप इसे निभाने में पूरी तरह से कामयाब रहेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। विदेश से जुड़े कार्य करने वालों बड़े लाभ की प्राप्ति के अवसर मिलेंगे। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की गलतफहमियों से बचने का प्रयास करें, अन्यथा बनी-बनाई बात बिगड़ सकती है। लव पार्टनर की भावनाओं और उसकी मजबूरियों को समझने का प्रयास करना होगा। जीवनसाथी के साथ खट्टी-मीठी तकरार चलती रहेगी।

उपाय– लाल चंदन का टीका लगाएं और दुर्गा देवी की उपासना करें और प्रसाद में हलवा बनाकर चढ़ाएं।

कन्या राशि  (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो)

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। एक ओर जहां इष्ट मित्रों के सहयोग से कोई बड़ा काम सफल होगा तो वहीं सेहत संबंधी दिक्कत को लेकर मन परेशान रहेगा। तीज-त्योहार के समय किसी नई बीमारी की चपेट में आने या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने से पीड़ा महसूस कर सकते हैं। इस दौरान खान-पान एवं साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें। हालांकि इस दौरान आपके आय के नए स्रोत बनेंगे और धन लाभ भी होगा। कॅरिअर-कारोबार में मनचाही प्रगति होगी। हालांकि आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। सुख-सुविधाओं पर अधिक धन खर्च होगा। जीवन से जुड़ी किसी भी समस्या को सुलझाने में आपको अपने जीवनसाथी और परिजनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने के अवसर मिलेंगे। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी।

उपाय : गणपति की उपासना करें और उनकी पूजा करते समय दूर्वा और लड्डू अवश्य चढ़ाएं।

तुला राशि  (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते)

तुला राशि के लिए यह सप्ताह खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है। सप्ताह की शुरुआत में ही कॅरिअर-कारोबार में कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। किसी प्रभावी व्यक्ति के माध्यम से भविष्य में लाभ की योजनाओं पर कार्य करने का मौका मिलेगा। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में चले आ रहे विवाद का समाधान निकल आने पर काफी राहत महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और जूनियर्स दोनों का ही सहयोग मिलेगा। कारोबारियों को व्यवसाय में मनचाहा लाभ मिलेगा। रंग-रसायन और औषधि का कारोबार करने वालों का समय अनुकूल है। सप्ताह के उत्तरार्ध में दिखावे के चक्कर में न पड़ें नहीं तो नुकसान झेलना पड़ सकता है। किसी भी कार्य में जल्दबाजी दिखाने से बचें। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। हालांकि इस दिशा में सोच-समझकर ही कदम आगे बढ़ाएं और किसी प्रकार के उतावलेपन से बचें। सप्ताह के अंत में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है।

उपाय : देवी दुर्गा की उपासना करें। शुक्रवार के दिन दूध, दही, चीनी आदि का दान करें।

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू) 

वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह नये अवसरों का द्वार खोलने जा रहा है। यदि इस दौरान आपके जीवन में कोई कठिनाई या समस्या भी आती है तो निश्चित मानिए कि उसमें भी आपको कोई न कोई लाभ का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह की शुरुआत में काम-धंधे को लेकर कुछ व्यस्तता रहेगी। बाजार में फंसा धन निकल आने पर आप राहत की सांस लेंगे। नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से लाभ होगा। महिलाओं का अधिकांश समय घर-गृहस्थी को संवारने में बीतेगा। घर के किसी प्रिय सदस्य के विवाह तय हो जाने पर खुशियों का माहौल रहेगा। यदि आप किसी के सामने प्रेम का प्रस्ताव रखने की सोच रहे थे, तो किसी महिला मित्र की मदद से आपकी बात इस सप्ताह बन जायेगी। महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। मौसमी बीमारियों को लेकर सचेत रहें।

उपाय : हनुमान जी की पूजा में गुड़ एवं चने का प्रसाद चढ़ाएं और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे)

इस सप्ताह बेवजह की भागदौड़ और अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं बन पाने के कारण धनु राशि के जातकों का मन्न खिन्न रहेगा। नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का बोझ बना रहेगा। समय पर इष्ट-मित्रों की मदद भी नहीं मिल पाएगी। ऐसे में समय पर कार्य करने और सफलता की प्राप्ति के लिए आपको अतिरिक्त श्रम करना ही होगा। व्यवसाय में धन निवेश करते समय सावधान बरतें और पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें। कामकाज के लिए की जाने वाली भागदौड़ के दौरान वाहन धीरे चलाएं और अपने सामान का ख्याल रखें, अन्यथा व्यर्थ में परेशान होना पड़ सकता है। प्रेम संबंध हो या फिर परिवार से जुड़ा कोई मामला, छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें। सेहत संबधी दिक्कतों भी इग्नोर करने से बचें। कामकाज की व्यस्तता के बीच अपने शरीर को फिट बनाए रखने के लिए ध्यान, योग एवं कसरत जरूर करें। माता की सेहत का विशेष ख्याल रखें।

उपाय: शनिवार के दिन शनि से संबंधित चीजों का विशेष रूप से दान करें। सुंदरकांड का पाठ करें।

मकर राशि (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र) 

इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को रोजी-रोजगार की दिशा में मनचाही सफलता प्राप्त होगी। बीते सप्ताह के मुकाबले यह सप्ताह कामकाज में सफलता और करिअर-कारोबार की दिशा में प्रगति लेकर आ रहा है। ऐसे में आपको अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरा प्रयास करना चाहिए। सत्ता पक्ष से जुड़े कामकाज में सफलता की संभावना बढ़ेगी। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से अटके कार्य पूरे होंगे। कामकाजी महिलाओं के लिए समय अनुकूल है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आपको राहत मिलेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में पर्व की तैयारियों आदि को लेकर व्यस्तता और शारीरिक थकान बनी रहेगी। इस दौरान हड्डियों से जुड़े रोग उभर सकते हैं, ऐसे में बेहद सावधानी से कार्य करें और अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। मौसमी बीमारियों के प्रति विशेष रूप से सचेत रहें। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी और लव पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।

उपाय : शनि के मंत्र का प्रतिदिन एक माला जप करें और शनिवार के दिन शनि से संबंधित चीजों का दान करें।

कुम्भ राशि (गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा) 

कुंभ राशि के जातकों का सप्ताह की शुरुआत में किसी बात को लेकर मन विचलित रहेगा। इस दौरान काम-धंधे में मन नहीं लगेगा। लंबी अथवा छोटी दूरी कीे यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा के दौरान सेहत और सामान का ध्यान रखें, अन्यथा बेवजह परेशानी उठानी पड़ सकती है। किसी कागज पर साइन करते समय जल्दबाजी करने से बचें और खूब-सोच समझकर ही कोई बड़ा फैसला लें। यदि किसी बात को लेकर असमंजस में हों तो उस फैसले को कुछ दिनों के लिए टाल देना ही बेहतर रहेगा। व्यापारियों को बाजार में फंसे पैसे को निकालने में कुछेक दिक्कतें आयेंगी। मार्केटिंग, कालसेंटर या बीपीओ आदि में काम करने वाले लोगों पर टारगेट को पूरा करने को लेकर अतिरिक्त दबाव रहेगा। प्रेम संबंधों में कोई छोटी सी बात तिल का ताड़ बन सकती है। शांत मन से संवाद करने पर मामला सुलझ जाएगा। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।

उपाय : मछलियों का आटे की गोली खिलाएं। शनि संबंधी चीजों का दान करें।

मीन राशि  (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची)

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य को करते समय जल्दबाजी से बचना होगा, अन्यथा बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में छोटे कारोबारियों को कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। हालांकि व्यापारियों का जोखम उठाने से बचना चाहिए। नौकरीपेशा लोगों को सुविधाएं बढ़ेंगी। नई जगह से काम का आफर भी आ सकता है, लेकिन इस दिशा में बहुत सोच-समझकर ही कदम उठाएं। विदेश से जुड़े काम करने वाले लोगों को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। कामकाजी महिलाओं के लिए समय अनुकूल है। इस दौरान जीवनसाथी और ससुराल पक्ष से पूरा सहयोग मिलेगा। सप्ताह के अंत तक परिवार में कोई मांगलिक कार्य संभव है। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। परिजन आपके प्रेम को स्वीकार कर सकते हैं और यह विवाह में तब्दील हो सकता है। मौसमी बीमारियों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता बनी रहेगी।

उपाय : भगवान सूर्यदेव को प्रतिदिन अघ्र्य दें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here