विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया आज 1.30 बजे कांग्रेस में होंगे शामिल, कुश्ती के बाद अब सियासत में एंट्री

0
19
Vinesh-Phogat- Bajrang-Punia-will -join-Congress-day-at-1.30-pm,-after- wrestling-now- entering-politics-delhi-tatkal-samachar
Vinesh Phogat, Bajrang Punia will join Congress today at 1.30 pm, after wrestling now entering politics

पिछले काफी समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कुश्ती के दोनों धाकड़ पहलवान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले दोनों ने राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच खबर है कि कुश्ती के दो धाकड़ खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होगे. बजरंग पूनिया ने आज तक को बताया कि दोनों आज दोपहर 1.30 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे. बता दें कि पिछले काफी समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कुश्ती के दोनों धाकड़ पहलवान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले दोनों ने राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी.
BJP नेता अनिल विज ने साधा विनेश फोगाट पर निशाना हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने विनेश फोगाट को लेकर कहा कि अगर विनेश देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती है, https://tatkalsamachar.com/chamba-news-anganwadi-workers/ तो हमें क्या ऐतराज होगा उन्होंने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही पहलवानों के बैक में थी और कांग्रेस के उकसाने से ही वो आंदोलन चल रहा था, नहीं तो उसका फैसला भी हो जाता.इससे पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी विनेश फोगाट को लेकर कहा था कि विनेश को जल्द यह समझ में आ जाएगा कि कांग्रेस उनकी प्रतिष्ठा को भुनाना चाहती है. क्या विनेश फोगाट 370 लगाना चाहती हैं, दलितों पर अत्याचार करना चाहती हैं? इसलिए यह थोड़ी देर की बात है, https://youtu.be/ho2x4lQx_Dk?si=XojRIKFd83mELkMM सबको वक्त पर समझ में आ जाएगा.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here