UttarPradesh News: ‘हमारे CM इमोशन नहीं समझते’, योगी के लाल टोपी वाले तंज पर अखिलेश यादव का पलटवार

0
17
Akhilesh-Yadav's-response-to-Yogi's-red-cap-jibe-uttarpradesh-news-tatkal-samachar
'Our CM does not understand emotions', Akhilesh Yadav's response to Yogi's red cap jibe

कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा, ‘लाल रंग इमोशन का है, हमारे सीएम इमोशन नहीं समझते हैं.’ हरियाणा विधानसभा चुनाव में सपा के लड़ने पर उन्होंने कहा कि कहां चुनाव लड़ना है यह पार्टी तय करेगी. भविष्य में सपा राष्ट्रीय पार्टी कैसे बने इस दिशा पर भी काम करेंगे. अखिलेश ने कहा, ‘वह (सीएम योगी) महंगाई और बेरोजगारी के बढ़ने पर नहीं बोलेंगे. उन्हें सिर्फ लाल रंग दिख रहा है.’समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव शुक्रवार को कन्नौज पहुंचे. यहां उन्होंने लाल टोपी वाले बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया. https://tatkalsamachar.com/hamirpur-news-panchayati-raj/ अखिलेश यादव ने कहा, ‘सीएम योगी हार के सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं इसलिए उन्हें हर जगह लाल दिख रहा है.’ बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. 
‘लाल रंग इमोशन का है, हमारे सीएम नहीं समझते’
कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा, ‘लाल रंग इमोशन का है, हमारे सीएम इमोशन नहीं समझते हैं.’ हरियाणा विधानसभा चुनाव में सपा के लड़ने पर उन्होंने कहा कि कहां कहां चुनाव लड़ना है यह पार्टी तय करेगी. भविष्य में सपा राष्ट्रीय पार्टी कैसे बने इस दिशा पर भी काम करेंगे. https://youtu.be/r5DTtOqfazc?si=bEKs5rFSpOhmCC8J अखिलेश ने कहा, ‘वह (सीएम योगी) महंगाई और और बेरोजगारी के बढ़ने पर नहीं बोलेंगे. उन्हें सिर्फ लाल रंग दिख रहा है.’ 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here