US इंटेलीजेंस ने माना- चीन ने ही फिर की घुसपैठ

0
6

[metadata element = “date”]

भारतीय सेना ने 29 और 30 अगस्त की रात को पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे वाले क्षेत्र में चीनी सेना के कब्जा करने के इरादों को नाकाम करते हुए उन्हें पीछे धकेल दिया है. हालांकि चीन आरोप लगा रहा है कि भारतीय सेना ने ही घुसपैठ को अंजाम दिया है. 

अब अमेरिका ने भी इस पूरे मामले पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका मानता है कि चीनी सेना ही लगातार भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ का काम कर रही है, इस बार भी ऐसी ही कोशिश थी लेकिन भारतीय सेना ने उसे पूरी तरह नाकाम कर दिया.

US न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी प्रशासन इस बात को अच्छी तरह जानता है कि कि चीनी सेना ही लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रही है. एक तरफ वह भारत को बातचीत में उलझाए रखना चाहता है, दूसरी तरफ उसने सीमा पर बैठे लोकल कमांडरों को घुसपैठ की खुली छूट भी दी हुई है.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here