शिमला :- पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को रद्द करना सरकार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण

    0
    16
    Unfortunate-for-the-government-tatkal-samachar
    Shimla:- Unfortunate for the government to cancel the written examination of police recruitment

     प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को रद्द करने के सरकार के फैंसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि यह उन परीक्षार्थियों के साथ घोर अन्याय है जिन्होंने इस परीक्षा के लिए कठोर मेहनत की थी।

    उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही  का खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ रहा है जो बहुत ही दुखदाई है।प्रतिभा सिंह नेकहा कि पिछले दो साल से पुलिस की इस भर्ती के लिये करीव 70 हजार युवाओं ने कड़ी मेहनत की थी,जो सरकार के फैसले के बाद पानी मे मिल गई है।

    उन्होंने उन युवाओं के भविष्य को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है जो अब इस भर्ती के लिय ओवर ऐज हो रहें है।उन्होंने कहा कि सरकार की कमियों का भुगतान उन बेरोजगार युवाओं को करना पड़ रहा है जो रोजगार के लिए दिन रात मेहनत कर रहें है।

    प्रतिभा सिंह ने सरकार से कहा है कि वह बेरोजगार युवाओं के भविष्य से कोई खिलवाड़ न करे।उन्होंने कहा कि पुलिस की इस भर्ती परीक्षा रद्द करने के बाद उन युवाओं को एक विशेष चांस देना चाहिए जो ओवर ऐज हो रहें है।भविष्य में ऐसी कोई पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कड़े उपाए किये जाने चाहिए।

    लिए
    लिए
    लिए
    लिए

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here