ऊना : किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त के लिए किसानों ने किया सरकार का धन्यवाद

0
11
Una-news-tatkalsamachar
Una: farmers thank government for eighth installment of Kisan Samman Nidhi

सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की मदद मिलती है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की महत्पूर्ण योजनाओं में से एक है, जिसका लाभ पूरे देश के करोड़ों किसान उठा रहे हैं। केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2000 रुपए की आठवीं किस्त जारी कर दी है। यह धनराशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जा रही है। किसानों को दी जा रही सहायता के लिए जिला ऊना के किसान केंद्र व प्रदेश सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं। योजना के लाभार्थी एवं कोटला कलां निवासी रवि सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2000 रूपए की आठवीं किस्त मेरे खाते में 14 मई को डाल दी गई है। उन्होंने बताया कि इस कोरोन काल में ये किश्तें हमें अपने बीज, खाद आदि की खरीद करने के लिए काफी सहायता मिली है। केंद्र सरकार जब 2000 रूपए की किस्त भेजती है, तो इससे हमें काफी मदद मिलती है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर का धन्यवाद। वहीं ग्राम पंचायत हटली के किसान सुरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू होने के बाद निरंतर मेरे खाते में तीन किस्तों में सालाना छह हजार रुपए की आर्थिक मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत उन्हें 2000 रूपये की आठवीं किस्त भी मिल चुकी है। कोरोना महामारी के दौर में यह धनराशि हमारे लिए काफी मददगार सिद्ध हो रही है और खेतीबाड़ी के छोट मोटे खर्चों में काफी मदद मिल रही है।इसी तरह ग्राम पंचायत हटली की सिमी ठाकुर, कोटला कलां लोअर के किसान अनिल कुमार तथा हथलोन के निवासी कुलदीप चंद को भी 2000 रूपए की किश्त मिल चुकी है और सभी किसान इस सहायता के लिए प्रदेश सरकार और मोदी सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं। प्रतिवर्ष मिलती है 6 हजार रुपए की मददउपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि किसान सम्मान निधि किसानों के लिए केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. जिसके तहत हर साल किसानों को छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह छह हजार रुपए 2-2 हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। यह योजना दिसंबर 2018 में आरंभ की गई थी, जो किसानों के लिए काफी मददगार सिद्ध हो रही है। इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता से किसान अपनी खेती-बाड़ी से संबंधित खर्च का वहन कर सकते हैं।कृषि मंत्री ने पीएम मोदी का आभार जतायाग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर कहते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार ने वर्ष, 2022 तक देश के किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार कोविड-19 संकट में भी किसानों को लगातार आर्थिक मदद पहुंचा रही है। हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि के तहत आठवीं किस्त जारी कर दी गई है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि आठवीं किस्त से हिमाचल प्रदेश के 9 लाख से अधिक किसानों को 183.24 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here