ऊना: इंडियन ऑयल कॉरर्पोरेशन लिमिटेड ने भेंट किए कूड़ेदान

0
10
Indian-Oil-Tatkal-Samachar.Com
Indian Oil Corporation Limited presented dustbins

इंडियन ऑयल कॉरर्पोरेशन लिमिटेड उत्तरी क्षे़त्र पाइपलांइस ऊना द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा 2021 के तहत आज प्रचालन प्रबंधक राहुल चौहान, वरिष्ठ प्रचालन अभियंता प्रफुल गंगल व सहायक फोरमैन सुभाष चंद ने इंडियन ऑयल कॉरर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से ऊना बस टर्मिनल पर कूड़ा भंडारण के लिए बस टर्मिनल के अधिकारियों को सात कूडे़दान प्रदान किए।इस अवसर पर राहुल चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने का सबसे कारगर उपाय स्वच्छता व सामाजिक दूरी है, मास्क का प्रयोग व समय-समय पर हाथ सैंनेटाइज करना है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here