UNA : सीएम जयराम 7 को करेंगे भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का लोकार्पण करेंगे

    0
    4
    Indian-Institute-Information-Technology
    CM Jairam will inaugurate Indian Institute of Information Technology on 7

    मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 7 अक्तूबर को अपने ऊना प्रवास के दौरान हरोली विस क्षेत्र के तहत सलोह में भारतीय सूचना प्रौद्योगिक संस्थान (ट्रिपल आईटी) के नए कैंपस का लोकार्पण करने जा रहे हैं। जिला ऊना के लिए राष्ट्रीय स्तर का यह संस्थान बहुत बड़ा महत्व रखता है, जो देश के बडे़-बड़े इंजीनियर तैयार करेगा। 

    ट्रिपल आईटी कैंपस में 750 विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ रहने की सुविधा उपलब्ध है। इनके लिए तीन हॉस्टल बनाए गए हैं तथा प्रत्येक हॉस्टल में 250-250 विद्यार्थियों के ठहरने की क्षमता है। संस्थान से विद्यार्थी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंयूनिकेशन इंजीनियरिंग तथा इंफरमेशन टैक्नॉलोजी में बीटेक की डिग्री हासिल कर पाएंगे। साथ ही ट्रिपल आईटी से पीएचडी की डिग्री भी हासिल की जा सकेगी। संस्थान में आधुनिकhttps://www.tatkalsamachar.com/shimla-dussehra-on/ प्रयोगशालाएं और उपकरण हैं, जिनका प्रयोग यहां के विद्यार्थी शिक्षा के लिए कर सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए यहां पर 3 करोड़ की लागत से ग्राउंड भी तैयार किया जा रहा है। नवनिर्मित परिसर में एकैडमिक ब्लॉक, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, तीन हॉस्टल और निदेशक आवास बना है। 

    128 करोड़ रुपए की लागत से बने ट्रिपल आईटी के नए परिसर के लिए 50 प्रतिशत धनराशि केंद्र सरकार ने दी है, जबकि 35 प्रतिशत पैसा राज्य सरकार तथा 7.5-7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड व हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड की है। 

    एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में ट्रिपल आईटी जैसा बड़ा संस्थान बनना गौरव का विषय है। इस संस्थान की फंडिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर, 2017 को ट्रिपल आईटी के भवन की बिलासपुर में एम्स के कार्यक्रम के दौरान आधारशिला रखी थी और रिकॉर्ड समय में संस्थान का नया परिसर बन कर तैयार हो गया है। कोरोना महामारी के चलते निर्माण कार्य में दिक्कत भी आई, लेकिन अब इसका निर्माण कार्य तीव्र गति से चला और अब इसका उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया जा रहा है। 

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here