लक्षित वर्गों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार अभियान आरम्भ

0
4

प्रदेश सरकार द्वारा विशेष रूप से अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ कार्यान्वित की जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में लक्षित समूहों को अवगत करवाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग का विशेष प्रचार अभियान आज से आरम्भ हुआ। 
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध हिम सांस्कृतिक दल ममलीग के कलाकारों ने सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत शमरोड़ के गांव धर्जा तथा ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में, अक्षिता लोक नृत्य सांस्कृतिक युवा मंच के कलाकारों ने कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सतड़ोल तथा ग्राम पंचायत छावशा के गांव डूमैहर, शिव शक्ति कला मंच कोठी के कलाकारों ने धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गोयला तथा ग्राम पंचायत दाड़वां के तिमली गांव में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। 
कलाकारों ने अनुवर्ती कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 35 हजार रुपए से कम हो तथा आईटीआई या किसी अन्य प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया हो, को स्वावलम्बी बनाने के लिए सिलाई मशीन व अन्य उपकरण खरीदने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है। अन्तर्जातीय विवाह योजना के अन्तर्गत सामान्य जाति के युवक अथवा युवती से विवाह करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं।
कलाकारों ने बताया कि गृह अनुदान योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अतिरिक्त अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन, विधवा, एकल नारी तथा बेसहारा महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 35 हजार रुपये से कम हो को मकान निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करवाई जाती है। इसके लिए उक्त श्रेणियों के व्यक्तियों के नाम पर राजस्व रिकार्ड में मकान बनाने के लिए भूमि उपलब्ध होनी चाहिए। मकान निर्माण के लिए अनुदान राशि के रूप में 1.50 लाख रुपए तथा आवास की मुरम्मत के लिए 35 हजार रुपय उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। 
कलाकारों ने समूह गीत ‘एकता हमारा धर्म है, अखण्डता हमारा कर्म है के माध्यम से हिमकेयर तथा आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। लोगों को अवगत करवाया गया कि सहारा योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उन मरीजों को 3000 रुपए प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जाती है जो गम्भीर रोगों से पीड़ित हों। योजना के तहत 11093 लाभार्थियों को 12.90 करोड़ रुपए की सहायता राशि वितरित की गई है। 
कलाकारों ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को कोविड-19 से सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया। लोगांे को बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोई ढिलाई नहीं बरतनी होगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर नाक से ठोडी तक कवर करते हुए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें और बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं या एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से साफ करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत शमरोड़ के प्रधान नंदराम, उप प्रधान जगमोहन ठाकुर, महिला मंडल की प्रधान रक्षा मेहता, वार्ड सदस्य आशा देवी, तारावती, आशा कार्यकर्ता प्रोमिला, ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के प्रधान संजय कुमार, उपप्रधान जीतराम, वार्ड सदस्य एकांत ठाकुर, नीतू सिंह, लता नौटियाल, हमराम, शीला देवी, ग्राम पंचायत सतड़ोल के प्रधान हरविंद्र सिंह, उप प्रधान संदीप कुमार, सचिव नरेश कुमार, ग्राम पंचायत छावशा के प्रधान ज्ञान चंद, हरनाम सिंह, वार्ड सदस्य दलीप कुमार, शोभा कुमारी, संजीव, आशा देवी, आंजनेश कुमारी, गीता देवी, ग्राम पंचायत दाड़वां के प्रधान रमेश, उप प्रधान हीरालाल, वार्ड सदस्य प्रेम लाल, ग्राम पंचायत गोयला के प्रधान मदन वर्मा, उप प्रधान तारा चंद तथा काफी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे। 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here