आईपीएल के 13 सीजन. मुंबई इंडियन्स पांच बार चैंपियन. मुंबई ने ये पांच ख़िताब आठ साल के अंदर जीते हैं और इस साल मुंबई ने ख़िताब बचाने का कमाल किया है यानी लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीती है.
साल 2013 में पहली बार चैंपियन बनी मुंबई इंडियन्स अब आईपीएल में ‘सुपर पावर’ का रुतबा हासिल कर चुकी है. कोई और टीम मुंबई के आसपास भी नहीं दिखती.
ख़िताब जीतने की बात हो तो चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर है. लेकिन मुंबई ने अब चेन्नई पर अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया है. चेन्नई ने तीन बार ख़िताब जीता है और मुंबई पांच ट्रॉफी जुटा चुकी है.
कप्तान रोहित शर्मा ने ख़िताब जीतने के बाद कहा, ” टूर्नामेंट की शुरुआत में हमने कहा था कि हम जीत को आदत बनाना चाहते हैं. आप खिलाड़ियों से इससे ज़्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते थे.”
मुंबई का दबदबा
हालांकि, आईपीएल-13 में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया था लेकिन उसके बाद मुंबई की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. रिकॉर्ड बताएगा कि लीग राउंड में मुंबई ने पांच मैच गंवाए. इनमें से दो मैच सुपर ओवर तक खिंचे. हैदराबाद के ख़िलाफ़ आखिरी लीग मैच में मुंबई ने तीन आला खिलाड़ियों को आराम दिया था यानी ये टीम उस मैच में पूरी ताक़त से नहीं खेली थी. राजस्थान के ख़िलाफ़ जिस मैच में मुंबई को हार मिली, उसमें बेन स्टोक्स ने अदभुत शतकीय पारी खेल दी थी.
जिला हमीरपुर की नवनियुक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। वर्ष…
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना में बुधवार को दसवां पूर्ण सशस्त्र सेना दिवस समारोह गरिमामय…
हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य…
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…
Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…
जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…