[metadata element = “date”]
सोनू सूद इस तरह एक बार फिर सुपरहीरो साबित हुए हैं. उन्होंने कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के बाद विदेशों में फंसे भारतीयों की भी मदद की है. एक्टर के इस सराहनीय काम की हर कोई तारीफ कर रहा है.
देश में इस समय अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन इस दौरान भी सोनू सूद लगातार लोगों की जितना संभव हो सके मदद कर रहे हैं. हाल ही में बिहार के एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए ट्वीट किया था. यूजर ने लिखा था: “चंपारण के भोला ने बाढ़ में अपना बेटा और अपनी भैस खो दी है जो उसकी आमदनी का एकमात्र जरिया थी. उसके इस नुकसान की भरपाई सोनू सूद और नीति गोयल के अलावा कोई नहीं कर सकता है. उसे एक भैंस उपलब्ध कराइए ताकि वह अपनी जीवन यापन के लिए कुछ धन कमा सके और अपने बच्चों का पालन कर सके.”
सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी इसके जवाब में ट्वीट किया: “मैं इतना एक्साइटेड अपनी पहली कार खरीदते समय भी नहीं था जितना एक्साइटेड मैं तुम्हारे लिए एक नई भैंस खरीदते समय हुआ. जब बिहार आऊंगा तो भैंस का एक ग्लास ताजा दूध पियूंगा.” सोनू सूद ने इस तरह शख्स की मदद करते हुए उन्हें एक भैंस खरीद कर दिया. उनके इस कदम पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन के दौरान गरीबों का मसीहा बनकर उभरे थे. उन्होंने जिस तरह से लोगों की मदद की थी उसे काफी सराहना मिली थी. सोनू ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘शहीदे-ए-आजम’ से की थी, जिसमें उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कई छोटी बड़ी फिल्मों और अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया.