डाॅ. सैजल 25 नवम्बर से 27 नवम्बर, 2020 तक सोलन के प्रवास पर

0
5

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल 25 नवम्बर से 27 नवम्बर, 2020 तक सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे। 
डाॅ. सैजल 25 नवम्बर, 2020 को दिन में 12.00 बजे परिधि गृह सोलन से हिम सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ करेंगे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री 26 नवम्बर, 2020 को कसौली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बड़ोग के रूंदन गोरों में प्रातः 09.30 बजे आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण करंेगे। वे तदोपरांत दिन में 11.00 बजे सुलतानपुर में जनसमस्याएं सुनेंगे। वे इसी दिन 12.30 बजे अन्हेच में पंचायत घर का लोकार्पण करेंगे। 
डाॅ. सैजल तदोपरांत दिन में 1.30 बजे बोहली में पंचायत भवन तथा 3.30 बजे काबाकलां में युवक मण्डल भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
आयुर्वेद मन्त्री 27 नवम्बर, 2020 को प्रातः 10.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के घरतीखुर्द में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन बेहड़े का खेच की आधारशिला रखेंगे। वे प्रातः 11.00 बजे सियाड़ी ब्राहम्णा में सामुदायिक भवन की आधारशिला रखेंगे।
डाॅ. सैजल तदोपरांत प्रातः 11.30 बजे आंजी मातला में ग्राम सभा हाॅल का लोकार्पण करंेगे। वे इसी दिन 11.45 बजे धर्मपुर में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय धर्मपुर का भूमि पूजन करेंगे तथा सब्जी मण्डी धर्मपुर में जिला स्तरीय किसान मेला में भाग लेंगे।
उक्त सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा जारी विभिन्न नियमों का पूर्ण पालन किया जाएगा। सभी स्थानों पर उपस्थित लोगों को उचित प्रकार से मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करना होगा और अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से साफ करने होंगे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here