सोलन : आरएसएस/विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल हिमाचल प्रदेश की ओर से पुलिस अधीक्षक, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन

0
24
bajrang-dal-tatkalsamachar
Solan : Memorandum on behalf of RSS/Vishva Hindu Parishad/Bajrang Dal Himachal Pradesh to the Superintendent of Police, District Solan, Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से रोजगार की आड़ में आने वाले प्रवासीयों के पंजीकरण, उनके द्वारा हिन्दू भावनाओं को आहत करने तथा हिन्दू संतों को बदनाम करने के सदर्भ में आर एस एस / विश्व हिन्दू परिषद्/ बजरंग दल हिमाचल प्रदेश की ओर से पुलिस अधीक्षक, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन दिया गया

गुरदीप साहनी जिला संघचालक (RSS) , कश्मीर कपिल विभाग कार्यवाह (RSS), पवन समेला (प्रांत सह संयोजक बजरंग दल) हिमाचल प्रदेश व जिला सह संयोजक संजीव कुमार पराशर ने कहा कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में बाहरी राज्यों से रोजगार, व्यापार, मजदूरी की आड़ में आने बाले संदिग्ध प्रवासियों खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या में अप्रत्याशित बृद्धि हुई है, जिस कारण से प्रदेश के शांन्त वातारण को ऐसे उपद्रवियों द्वारा अशांत किया जा रहा है, जो यहां पर अपनी मूल पहचान छुपा कर यहां पर अवैध रुप से रह रहे है, जिन्होने न तो यहां पर पुलिस प्रशासन के पास कोई पंजीकरण करवाया है, और न प्रशासन के पास ऐसे लोगों का कोई आधिकारिक रिकोर्ड़ है। जिस कारण से देवभूमि में धर्मान्तरण, लव जिहाद, गौ हत्या, गौ तस्करी, मंदिरों में चोरी, मंदिरों की मूर्तियों का तोड़ा जाना इत्यादि घटनाओं में वृद्धि हुई है। ऐसे अपराधी प्रवृति के लोग किसी भी अपराधिक घटना को अजांम देकर आसानी से बच निकलते है। 

अभी दो दिन पहले ही सोलन के बड़ोग क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के पांच संदिग्ध लोग हिन्दू साधुओं के भेष में ग्रामीणों की जागरूकता के कारण पकड़ में आए है। महोदय मुस्लिम समुदाय के संदिग्ध लोग हिन्दू नाम से या हिन्दू संतों का भगवा पहन कर हिन्दू आस्थाओं के साथ खिलबाड़ कर, हिन्दू संतो को वदनाम कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे लोग मंदिरों तथा घरों में चोरी, नशा तस्करी, लव जिहाद, गौ हत्या/गौ तस्करी की घटनाओं को अंजाम देकर असानी से वच निकलते है क्योकि प्रशासन के पास इनका कोई आधिकारिक रिकोर्ड़ नही होता है। 

गुरदीप साहनी जिला संघचालक (RSS) , कश्मीर कपिल विभाग कार्यवाह (RSS), पवन समेला (प्रांत सह संयोजक बजरंग दल) हिमाचल प्रदेश व जिला सह संयोजक संजीव कुमार पराशर ने पुलिस अधीक्षक जिला सोलन से मांग करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों का कोई सक्रिय गैंग हो सकता है, जिनका संम्बध किसी भी आतंकी संगठन से हो सकता है, जो की प्रदेश के दूसरे हिस्सों में फैला हो सकता है। प्रदेश की सुरक्षा को ध्यान में रखते पकड़े गए सभी पांचो मुस्लिम युवको से गहन पूछताछ की जाए तथा कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था तथा हिन्दू समाज की भावनाओं की गंभीरता को समझते हुए, कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए जिससे भविष्य में कोई भी हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने तथा प्रदेश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here