Rotary Royal Solan Solan gave baby kits to girls born on Durga Navami
बेटियों पैदा होने पर समाज की सोच में रहे बदलाव का असर जोनल अस्पताल में दिखाई दिया। दुर्गा नवमी को अस्पताल में बेटियों पैदा होने पर रोटरी क्लब रॉयल ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में बेटी है अनमोल कार्यक्रम के तहत अस्पताल में जन्मी कन्याओ को बेबी किट व 1100 रुपये दिए। मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉक्टर संदीप जैन मुख्य रूप से शामिल रहे।
रोटरी के प्रधान कमल अटवाल ने बताया कि नवरात्रो के उपलक्ष्य पर रोटेरियंस अस्पताल पहुंचकर परिजनों को बधाई देते हुए अपनी ओर से भी नवजात बच्चियों को शगुन के साथ आशीर्वाद दिया। इस उपलक्ष्य पर क्षेत्रीय अस्पताल मे जन्म लेने वाली कन्याओं को बेबी हेल्थ किट व 1100 रुपये दिए गए https://tatkalsamachar.com/bilaspur-news-girls-are-bringing/ और साथ ही कन्याओ को संक्रमण से बचाने के लिए हैंड सेनिटाइजर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बेटियों को बोझ समझने की परंपरागत सोच में बदलाव रहा है जो समाज के लिए शुभ संकेत हैं। उन्होंने आह्वान किया कि इन्हें पैदा होने का अवसर दो, इन्हें पढ़ाओ- लिखाओ और शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाओ।
रोटरी रॉयल सोलन के प्रोजेक्ट चेयरमैन देशमित्र ने बताया की बेटी समाज पर बोझ नहीं बल्कि अनमोल हीरा होती है। आज समाज के अंदर लड़कियों का प्रतिशत कम होता जा रहा है। ऐसे में कायस्थ रोटरी रॉयल इस वर्ष बेटी को जन्म देने वाले माता-पिता को सम्मानित करेगा। https://youtu.be/6wz4Ilmcluo?si=P3YXN038NrdTT4Cf बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में हिस्सा लेने वाले समाज के लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा
इस मौके पर रोटरी रॉयल सोलन के सेक्रेटरी मनीष तोमर,रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 जोन 2 अस्सिस्टेंट गवर्नर अनिल चौहान, रमन शर्मा ,निताशा चौहान, मनोज कोहली शामिल रहे।
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…
Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…
। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…