सोलन : इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच पूर्ण.

0
19
electronic-voting-machines-TATKALSAMACHAR.COM
Solan: First level checking of electronic voting machines completed.

भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन में प्रयोग में लाई जाने वाली इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) तथा वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (फस्र्ट लेवल चेकिंग) आज तहसील परिसर सोलन में पूर्ण की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त एवं राज्य फस्र्ट लेवल चेकिंग के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी नीलम दुल्टा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।  
इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच विभिन्न राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूर्ण की गई। ईवीएम की जांच भारत इलैक्ट्राॅनिक लिमिटिड (बेल) कंपनी के अभियन्ताओं द्वारा की गई।

Solan: First level checking of electronic voting machines completed.


अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल ने इस अवसर पर कहा कि उप निर्वाचन के लिए कुल 320 बैलेट यूनिट, 320 कन्ट्रोल यूनिट तथा 320 वीवीपेट मशीनों की आज प्रथम स्तरीय जांच की गई। उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन त्रुटि रहित एवं सफल निर्वाचन के लिए प्रतिबद्ध है।

Solan: First level checking of electronic voting machines completed.


इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के,, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिव दत्त ठाकुर, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अनुराग पराशर, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी, नायब तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर एवं दीवान चंद ठाकुर तथा अग्निश्मन अधिकारी राजा राम भागटा उपस्थित थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here